बड़ी ख़बर: बाहुबली अतीक अहमद के पुत्र पर दो लाख का सीबीआई ने रखा ईनाम
बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे पर सीबीआई ने 2 लाख का इनाम रखा है। मोहममद उमर बिल्डर मोहित जायसवाल को देवरिया जेल में पीटे जाने के मामले में आरोपी है। अब उमर को खोजने के लिए सीबीआई ने उमर का जगह-जगह पोस्टर लगवाया है। ये पोस्टर हर तरफ़ चर्चा का विषय बना हुआ है।