देखिये VIDEO, कुख्यात माफिया अतीक अहमद के भवन पर कैसे चला बुलडोजर, प्रयागराज में मकान-रेस्टोरेंट जमींदोज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और कुख्यात माफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रशासन द्वारा सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट



प्रयागराज: पूर्व सांसद और कुख्यात माफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रशासन द्वारा सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्रशासन ने नवाब युसुफ रोड स्थित माफिया के मकान के साथ उसके अवैध फूड रेस्टोरेंट को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया गया। यह निर्माण करीब 500 वर्ग गज में फैला था।

शहर के नवाब युसुफ रोड स्थित पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे वाले एक भवन को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सोमवार को जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मचा रहा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम, विकास प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों और रिश्तेदारों के द्वारा अवैध ढंग से कब्जा की गई संपत्तियों को ध्वस्त करने का अभियान चल रहा है। शहर के कई हिस्सों में उसने अवैध रूप से भवन और जमीन को कब्जा कर रखा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से संपत्तियों को जब्त करने और भवन और निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि शनिवार को हाईकोर्ट पानी टंकी तिराहे पर स्थित अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के होटल को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। उसी दिन नवाब युसुफ रोड स्थित भवन को भी गिराने की तैयारी थी लेकिन रात हो जाने के कारण उस दिन कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को सुबह से ही अधिकारी नवाब युसुफ रोड स्थित अतीक के अवैध भवन के पास जुटने लगे थे। कई जेसीबी को लगाकर पूरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से माफिया और उसके जुड़े लोगों में खलबली मच गई है।
 










संबंधित समाचार