गुजरात में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
गुजरात के वड़ोदरा में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर गहरे गड्ढे में काम कर रहे श्रमिकों पर ऊपर की मिट्टी धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चकली गोलचक्कर के समीप तीन मजदूर एक बहुमंजिले भवन की बुनियाद डालने का काम कर रहे थे , उसी बीच ऊपर की नम मिट्टी धंस गयी और तीनों उसके नीचे दब गये।