वाराणसी और सबरीमाला के तीर्थ यात्रियों को मिलेगी ये नई सुविधा

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और सबरीमाला (केरल) में भवनों का निर्माण करने का फैसला किया, ताकि राज्य के तीर्थयात्रियों के लिए आवास प्रदान किया जा सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वित्त मंत्री टी. हरीश राव
वित्त मंत्री टी. हरीश राव


हैदराबाद: तेलंगाना मंत्रिमंडल ने  वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और सबरीमाला (केरल) में भवनों का निर्माण करने का फैसला किया, ताकि राज्य के तीर्थयात्रियों के लिए आवास प्रदान किया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री टी. हरीश राव ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने वाराणसी और सबरीमाला (केरल में भगवान अयप्पा का स्थान) में आवास सुविधाओं के निर्माण के लिए 25-25 करोड़ रुपये मंजूर करने का फैसला किया है।

यह निर्णय वाराणसी और सबरीमाला में ठहरने में तेलंगाना के भक्तों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए लिया गया है।

‘गृह लक्ष्मी’ नाम की आवास योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चार लाख लाभार्थियों को प्रति घर तीन लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा।










संबंधित समाचार