Uttar Pradesh: कौशांबी में निर्माणाधीन भवन गिरने से मजदूर की मौत

कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2023, 8:33 AM IST
google-preferred

कौशांबी (उप्र): कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक कुमार ने बताया कि करारी नगर पंचायत के नेता नगर मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान की नवनिर्मित दीवार आज शाम लगभग पांच बजे अचानक गिर गयी, जिसमें दबकर वहां काम कर रहा लहना गांव निवासी मजदूर राम भवन (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने बताया कि मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तथा उन्हें समझा बुझा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

No related posts found.