गुजरात में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

गुजरात के वड़ोदरा में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर गहरे गड्ढे में काम कर रहे श्रमिकों पर ऊपर की मिट्टी धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चकली गोलचक्कर के समीप तीन मजदूर एक बहुमंजिले भवन की बुनियाद डालने का काम कर रहे थे , उसी बीच ऊपर की नम मिट्टी धंस गयी और तीनों उसके नीचे दब गये।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


वडोदरा: गुजरात के वड़ोदरा में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर गहरे गड्ढे में काम कर रहे श्रमिकों पर ऊपर की मिट्टी धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी 

जबकि दो अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चकली गोलचक्कर के समीप तीन मजदूर एक बहुमंजिले भवन की बुनियाद डालने का काम कर रहे थे , उसी बीच ऊपर की नम मिट्टी धंस गयी और तीनों उसके नीचे दब गये।

उन्होंने कहा, ‘‘ सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों को जिंदा बाहर निकाला जबकि तीसरे व्यक्ति को बाहर निकाले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि ये मजदूर इस भवन की बुनियाद के लिए खोदे गये गड्ढे में काम कर रहे थे । उन्होंने बताया कि जिस मजदूर की मौत हुई है उसकी पहचान रमेश भील (35) के रूप में हुई है। वह गुजरात के दाहोद जिले के लिमड़ी का रहने वाला था।

अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान करीब दो घंटे चला।

 










संबंधित समाचार