पीएम नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

पीएम नरेन्द्र मोदी 14-15 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। इसी के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के राजातालाब के कचनार ग्राम सभा पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

पीएम नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा
पीएम नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा


वाराणसी: पीएम नरेन्द्र मोदी 14-15 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। इसी के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वाराणसी के राजातालाब के कचनार ग्राम सभा पहुंचे तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं मौके पर बनाये जा रहे मंच आदि का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के मुकम्मल इन्तेजाम सहित कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कबीर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी ने अर्थव्यवस्था को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या बोले

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गौराग रांठी समते कई अधिकारी व नेता मौजूद रहे।  

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

बता दें कि 14 जुलाई को कचनार, राजातालाब में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 449.29 करोड़ लागत के 21 विकास परियोजना का लाोकापर्ण एवं 487.66 करोड़ लागत की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी-बलिया एमईएमयू ट्रेन का भी उद्घाटन भी करेंगे। 










संबंधित समाचार