UP Bypoll: सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने किया करहल से नामांकन, जानिये खास बातें

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने अबसे थोड़ी देर पहले करहल से नामांकन दाखिल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 1:12 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले उपचुनावों को लेकर नामांकन (Nomination) का दौर शुरु हो गया हैं। मैनपुरी (Mainpuri) जनपद की करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी (Candidate) तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सोमवार को अबसे कुछ देर पहले अपना नामांकन (Nomination) भर दिया है। 

इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav), धर्मेन्द्र यादव समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सैफई में पूजा पाठ के बाद परिवार संग तेज प्रताप कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचें। तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे हैं। वे मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं।

अखिलेश यादव के इस्तीफे खाली हुई करहल सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं।

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू है। हालांकि, अभी बीजेपी की तरफ से किसी भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है।