UP Bypoll: अखिलेश यादव बोले- PDA की बढ़ती ताकत से BJP घबराई हुई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पीडीए की ताकत को देखकर भाजपा पूरी तरह घबराई हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2024, 5:02 PM IST
google-preferred

हरदोई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को हरदोई के दौरे पर पहुंचे। लखनऊ से मलीहाबाद होते हुए हरदोई पहुंचे सपा प्रमुख का यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की लगातार बढती ताकत को देखकर भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है और इस उपचुनाव में पीडीए के लोग भाजपा को सभी सीटों पर हराने का काम करेंगे।

'बीजेपी ने घबराकर दिया नारा'

सीएम योगी और भाजपा के नये नारे को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए की बढ़ती ताकत से घबराकर उन्होंने ये नया नारा दिया है। PDA से लोग जुड़ते चले जा रहे हैं। इससे घबराकर बीजेपी नारा दे रही है। ये नारा किस लैब में तैयार किया गया, ये सभी लोग जानते हैं। इस नारे के लिये मुख्यमंत्री को आगे किया गया। 

उन्होंने कहा कि यूपी उपचुनाव में नौ के नौ चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लोग हारने जा रहे हैं। बीजेपी सरकार की स्ट्रैटेजी बहुत साफ है, पहले तो झूठा फंसाओ और फिर मीडिया के माध्यम से उसे बदनाम कर दो।

सपा प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास कोई काम नहीं है। वे नौकरी नहीं दे पा रहे हैं, लगातार महंगाई बढ़ रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है और संविधान को समय-समय पर यह लोग चोट पहुंचा रहे हैं।

'PDA की बढ़ती ताकत से घबराई बीजेपी'

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए परिवार वो परिवार है, जो सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहता है। पीडीए सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहता है और संविधान को खराब करने वालों से पीडीए बचा रहा है। उन्होंने कहा कि PDA की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है।

अखिलेश ने कहा कि प्रशासन अगर जनता की सुनने लगे तो आज जो घटना जौनपुर में हुई है ऐसी घटना नहीं होगी। प्रशासन और सरकार के लोग न्याय नहीं दे पा रहे हैं। इस सरकार को इस उपचुनाव में सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/