UP By Election: करहल से कुछ देर में नामांकन करेंगे सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव, देखें खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर नामांकन का दौर शुरु हो गया हैं। मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव सोमवार को अब से कुछ देर में अपना नामांकन भरेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले उपचुनावों को लेकर नामांकन (Nomination) का दौर शुरु हो गया हैं। मैनपुरी (Mainpuri) जनपद की करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी (Candidate) तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सोमवार को अब से कुछ देर में अपना नामांकन (Nomination) भरेंगे। 

इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav), पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें | यूपी उपचुनाव: सपा के गढ़ करहल में खिल सकेगा भाजपा का कमल? जानिये इस हॉट सीट का दिलचस्प इतिहास

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सैफई में पूजा पाठ के बाद परिवार संग तेज प्रताप कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचेंगे। तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे हैं। वे मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं।

अखिलेश यादव के इस्तीफे खाली हुई करहल सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: मैनपुरी में दिखा प्रशासनिक भेदभाव, पंचायत निर्माण के काम को जबरन रोका

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू है। हालांकि, अभी बीजेपी की तरफ से किसी भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। 










संबंधित समाचार