UP Bypoll: अखिलेश यादव का उपचुनाव को लेकर BJP पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। पक्ष और विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 October 2024, 3:45 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By Election) के लिये सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। पक्ष और विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो गये हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस उपचुनाव में पीडीए (PDA) से बुरी तरह घबराई हुई है और वह अपने उम्मीदवार तक तय नहीं कर पा रही है।

मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिये सोमवार को सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि इस सरकार में पीडीए परिवार सबसे ज्यादा भेदभाव का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा को विकास की चिंता नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। इस सरकार ने विकास को रोकने का काम किया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी हमला बोला। कहा कि ये लोग सदस्यता कम और जमीनों पर ज्यादा कब्जा कर रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाटोगे तो काटोगे वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहां की वह कहना चाहते हैं की पीडीऐ के लोग सब एक रहे।

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे आयेंगे। 

Published : 
  • 21 October 2024, 3:45 PM IST