UP Budget Session: विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शनिवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शनिवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

शाहजहांपुर जिले की ददरौल सीट से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और बलरामपुर जिले की गैंसड़ी सीट से सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव को श्रद्धांजलि दी गई। ये दोनों मौजूदा विधानसभा के सदस्य थे। सिंह का पांच जनवरी को, जबकि डॉ. यादव का 26 जनवरी को निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: थाना दिवस पर भी फरियादियों को नहीं मिल रहा न्याय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों मौजूदा सदस्यों के साथ-साथ छह पूर्व सदस्यों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा,'मानवेंद्र सिंह का निधन हम सभी के लिए दुखद है। वह दो बार विधायक रहे थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया। उनकी कमी सदन में हमेशा खलेगी।''

यह भी पढ़ें: बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत का आया बड़ा बयान

आदित्यनाथ ने डॉ. यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ''उनके निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रसार के लिए उल्लेखनीय काम किया। उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए।'

मुख्यमंत्री ने विधानसभा के पूर्व सदस्य मोबिन अहमद आजमी, सतीश चंद्र, जटा शंकर सिंह, मोहम्मद इरशाद खान, जगदीश गांधी और सुरेश संगल को भी श्रद्धांजलि दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा, अपना दल (एस), रालोद, सुभासपा (ओम प्रकाश राजभर), कांग्रेस (आराधना मिश्रा) और जनसत्ता दल (रघुराज प्रताप सिंह) के नेताओं ने भी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मानवेंद्र सिंह के निधन से प्रदेश ने एक कुशल राजनीतिक नेता और समाजसेवी खो दिया।

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए सदन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन भी रखा।










संबंधित समाचार