

शनिवार को आई तेज गरज और बारिश ने जिले के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: शनिवार को आई तेज गरज और बारिश ने जिले के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खागा और सदर तहसील क्षेत्र में सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल तेज आंधी और बारिश से बर्बाद हो गई। कई खेतों में जहां फसल कटाई के लिए तैयार खड़ी थी, वहीं कुछ खेतों में गेहूं काटकर गट्ठर बनाए गए थे, जो पूरी तरह भीग गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बे-मौसम बारिश के साथ आई तेज हवाओं ने किसानों के रोंगटे खड़े कर दिए। खेतों में खड़ी गेहूं की बालियां जमीन पर बिछ गईं, जिससे फसल की उत्पादकता पर गहरा असर पड़ने की आशंका है। वहीं, जिन किसानों ने फसल काटकर खलिहानों में जमा कर रखी थी, उनकी उम्मीदें भी बारिश में बह गईं।
खागा, तेलियानी, औंग, बकेवर, सदर ब्लॉक सहित कई इलाकों से फसल बर्बादी की खबरें सामने आई हैं। किसानों का कहना है कि पहले ही मौसम के उतार-चढ़ाव से फसल को नुकसान हो रहा था, अब यह बारिश उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर गई।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसल के नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति संभल सके। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।