Raebareli: गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल पर चला प्रशासन का चाबूक
रायबरेली के ब्लाक क्षेत्र में संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल पर बीएसए ने कार्यवाही की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग ने अवैध रूप से संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल के खिलाफ आज एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद डीह के खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार ने की है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli Teacher Clash: दो महिला टीचरों के बीच हुआ झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस व बीईओ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरु महिमा स्कूल डीह ब्लाक में संचालित हो रहा था। जिसे बिना मान्यता के चलते सील कर दिया गया है। यहाँ क्लास 1 से 8 तक के बच्चे पढ़ाये जा रहे थे। जांच में पता चला कि स्कूल की प्रबन्धक मान्यता प्राप्त स्कूलों से एप्लिकेशन लेकर बच्चो का रजिस्ट्रेशन किया करते थे। इसके लिये अभिभावकों से अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाता था।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली के 627 स्कूलों को किया सम्मानित, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने की बच्चों की सराहना
इस मामले में बीएसए को कई बार पहले भी शिकायत मिल रही थी। मोके पर जाकर बीईओ ने जांच की जांच के बाद स्कूल सील कर दिया गया। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अन्य स्कूलों में भी हड़कंप मचा है।