

बलरामपुर में समाजसेवी आशीष सिंह की अनूठी पहल सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आलोक श्रीवास्तव
बाराबंकी
समाजसेवी आशीष सिंह की अनवरत चल रही अनूठी पहल, नौ कन्याओं संग किया पौधरोपण
ग्रीन गैंग ने चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन कर किया पौधरोपण
जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे अमेठिया में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी आशीष सिंह (रक्तमित्र) के नेतृत्व में कन्यापूजन के उपरांत जामुन व आंवले के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमी आशीष सिंह (रक्तमित्र) ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी जिले में नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण का कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पेड़ - पौधे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है। बिना पेड़ - पौधे के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आशीष सिंह ने कन्या पूजन के बाद बच्चों को पेड़ - पौधों से मिलने वाले लाभ को बताया व पेड़ लगाने के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने बताया आंवला पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है व इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है। श्री सिंह ने अपनी माता व कन्याओं संग पौधरोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरण सैनिक अतुल सिंह, अनोखी, रीता ,आर्या, यश, रोशनी, सिद्धार्थ,राजकुमारी सिंह, सुहानी, लड्डू व बृजराज सिंह सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।