Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई अनोखी सुविधाएं, देखें कितने बजट में क्या मिलेगा

अगर आप भी एक दिन के लिए महाकुंभ जा रहे हैं तो इन सुविधाओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं। देखिए कितने बजट में क्या क्या मिल सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2025, 8:09 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: सनातन धर्म के प्रसिद्ध महाकुंभ (Maha Kumbh) की शुरुआत होने जा रही है। महाकुंभ के लिए प्रशासन ने कई सुविधाओं के इंतजाम किए हैं। इसमें देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आइये आपको इसका बजट बताते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए अनोखी सुविधा

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, 12 साल में एक बार कुंभ का आयोजन किया जाता है। दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने आते हैं। इस साल 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी जो 26 फरवरी तक चलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान चालीस करोड़ से अधिक लोग दुनियाभर से प्रयागराज की धरती पर कदम रखेंगे। अगर आप भी महाकुंभ में आना चाहते हैं लेकिन कम बजट आपकी समस्या बन रहा है, तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 

त्रिवेणी संगम पर किए गए इंतजाम

दरअसल, त्रिवेणी संगम यानी गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन में स्नान करने की चाह लेकर प्रयागराज आने वाले श्रदालुओं के लिए शहर ने हर तरह की तैयारी कर रखी है। गंगा तट पर अमीर लोगों को फाइव स्टार जैसी सुविधा देने के साथ ही गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए बेहतरीन सर्विस के बंदोबस्त किए हैं।

लो बजट वालों के लिए भी है टेंट

अगर आप उन भक्तों में से हैं, जिनका बजट बहुत टाइट है तो आपके लिए यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने दो हजार कॉटेज स्टाइल टेंट बनवाए हैं। इसका किराया पंद्रह सौ से शुरू होता है। सुविधाओं के आधार पर किराया बढ़ता जाएगा। पंद्रह सौ वालों को बुफे में खाना सर्व किया जाएगा जबकि वाई फाई, एसी और मल्टी कुजीन की सुविधा से रेंट बढ़ता जाएगा।

मिडिल क्लास वालों के लिए इंतजाम

श्रद्धालुओं के लिए मेले में कुंभ गांव बसाया गया है। इसमें रहने के लिए बनाए गए टेंटों का किराया बीस हजार से शुरू है। इसमें आपको प्राइवेट बाथरूम, योग और घाट पर नहाने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा ऋषिकुल कॉटेज, दिव्य कुंभ रिट्रीट, प्रयाग समागम आदि ने भी कैंप लगाए हैं, जिसमें रहने के बदले आपको बीस से चालीस हजार का किराया भरना होगा। इसके बदले आपको कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाने की सुविधा भी दी जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: