

केंद्रिय बजट को लेकर देश के अलग-अलग कोनों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने बजट के खिलाफ प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
सोनभद्र: केंद्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल लोकसभा में साल 2025-26 का बजट पेश किया। केंद्र सरकार के बजट को लेकर देशभर से मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने इस बजट के विरोध में स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन किया और बजट का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बजट को जनविरोधी बताते हुए नारे लगाए और इसे ‘काला बजट’ करार दिया।
जनता के हितों की अनदेखी का लगाया आरोप
सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से जनता के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बजट में किसानों, महिलाओं, व्यापारियों और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सपा के मुख्य आरोप
महंगाई और बेरोजगारी पर कोई ठोस योजना नहीं: पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में महंगाई को नियंत्रित करने और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की गई।
किसानों की अनदेखी: सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही थी, लेकिन बजट में किसानों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई।
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपर्याप्त प्रावधान: सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बजट में शिक्षा और दवा जैसी बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज किया गया।
पूंजीपतियों को फायदा, जनता को नुकसान: सपा ने आरोप लगाया कि सरकार ने पूंजीपतियों के कर्ज माफ किए हैं, लेकिन आम जनता को राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सरकार पर ‘जनता को लूटने’ का आरोप
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है और यह बजट केवल बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हितों को साधने के लिए बनाया गया है।