Union Budget 2025: बजट पेश करने संसद पहुंचीं निर्मला सीतारमण, जानें सभी अपडेट
आज देश का बजट 2025 पेश होने वाला है। वहीं बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई है। डआइनामाइट न्यूज़ में जानिए अधिक अपडेट।
नई दिल्ली: आज देश का बजट 2025 पेश होने वाला है। वहीं बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई है। डआइनामाइट न्यूज़ में जानिए अधिक अपडेट।
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए संसद पहुंचीं #Budget2025 #BudgetSession #UnionBudget2025 @nsitharaman @FinMinIndia pic.twitter.com/7HpYwkwTLY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 1, 2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद पहुंचीं, जहां उन्होंने केंद्रीय बजट 2025-26 को पेश करने की तैयारी शुरू की। यह बजट देश की आर्थिक दिशा को निर्धारित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होगा, जिसमें सरकार की योजनाओं और आर्थिक विकास की रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Parliament Budget Session: महाकुंभ भगदड़ पर संसद में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष अड़ा इस मांग पर
बजट 2025 पर अपने विचार साझा करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "उन्हें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है।"
आज पेश होने वाले बजट से हमें कोई उम्मीद नहीं है: राम गोपाल यादव, वरिष्ठ सांसद, समाजवादी पार्टी@proframgopalya1 @akshayyadavmp #UnionBudget2025 #SamajwadiParty #Budget2025 @MediaCellSP @samajwadiparty pic.twitter.com/ITHJy9qUNS
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 1, 2025
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू भी संसद पहुंचे।
Budget 2025: वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू बजट पेश करने संसद पहुंचे#बजट2025 @DFS_India @nsitharaman @FinMinIndia pic.twitter.com/HxDQ8AFU3J
यह भी पढ़ें | Budget 2025: बजट घोषणा से पहले खुशखबरी, LPG कमर्शियल सिलेंडर पर मिली बड़ी राहत
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 1, 2025