Murder in Haryana: बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला डॉक्टर की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

अज्ञात लुटेरों ने यहां स्थित सेक्टर-13 अर्बन एस्टेट में 60 वर्षीय एक महिला चिकित्सक की उसके घर में कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2023, 5:36 PM IST
google-preferred

कुरुक्षेत्र: अज्ञात लुटेरों ने यहां स्थित सेक्टर-13 अर्बन एस्टेट में 60 वर्षीय एक महिला चिकित्सक की उसके घर में कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता विनीता अरोड़ा की सोमवार शाम को हत्या कर दी गई। पीड़िता शौक के तौर पर अपने घर की एक बेकरी से केक और बिस्कुट बनाकर बेचती थी। पुलिस ने बताया कि उनके पति अतुल अरोड़ा भी डॉक्टर हैं। अतुल अरोड़ा के क्लिनिक के कर्मचारियों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे चार लोग क्लिनिक पर आए और केक की डिलीवरी लेने ऊपर चले गए.

जब अतुल अरोड़ा मरीजों को देखने के बाद पहली मंजिल पर गए, तो आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें बंदूक का भय दिखाकर पकड़ लिया और नकदी और गहने लूट लिए। अरोड़ा के कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही आरोपी बगल के कमरे में गये, उन्होंने पहली मंजिल से छलांग लगा दी और अपने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। उन्होंने पुलिस को भी फोन किया। जब वह क्लिनिक लौटे, तो उन्होंने पाया कि आरोपी लूटपाट करके चले गए थे और उनकी पत्नी खून से लथपथ एक कमरे में पड़ी थीं।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने संभवत: अपराधियों का विरोध करने की कोशिश की, जिन्होंने उनके सिर पर वार किया। पुलिस ने कहा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस थ्योरी पर काम कर रही है कि परिवार की एक नौकरानी, जिसे हाल ही में चोरी के आरोप में नौकरी से हटा दिया गया था, उसके अपराधियों के साथ संबंध थे और हो सकता है कि उसने बदला लेने के लिए लूटपाट की योजना बनाई हो। पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया ने कहा कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं और उनपर काम किया जा रहा है। वे घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

पीड़िता का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कुरुक्षेत्र चैप्टर ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।