Uttarakhand: उधम सिंह नगर में हुई युवक की दर्दनाक मौत, बाइक से हुआ भीषण हादसा

उधम सिंह नगर में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

उधम सिंह नगर: जिले से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बीती रात एक युवक की बाइक खंबे से टकरा गई। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

अनियंत्रित बाइक खंबे से टकराई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना बीती रात करीब ढाई बजे की है। मृतक की पहचान मुकेश मंडल (26) निवासी उदय नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मुकेश लाइफ लाइन हॉस्पिटल में किसी परिचित की डिलीवरी के लिए गया था। वहीं से वह एक सफाई कर्मचारी को छोड़ने के लिए सुंदरपुर गांव चला गया।वहां से लौटने के दौरान एस-एंड मोड़ पर बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह मोड़ नहीं काट पाया और सीधा खेत में लगे खंबे से टकरा गया।

हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

टक्कर इतनी भीषण थी की मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 5 बजे जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें खेत में एक बाइक गिरी हुई दिखाई दी। पास जाकर देखने पर युवक मृत अवस्था में मिला। उन्होंने तत्काल पुलिस और ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Published : 
  • 8 April 2025, 6:37 PM IST

Advertisement
Advertisement