रायबरेली: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, घायल

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर रविवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2024, 3:52 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर सड़र हादसा हो गया। सेमरपहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने बेकाबू गिट्टी से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहगीरों की मदद से घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार काशीदीन का पुरवा मजरे शोभवापुर गांव निवासी विनोद कुमार (32) पुत्र गयादीन बाइक से सेमरपहा स्थित एटीएम से रुपए निकालने आ रहा था। तभी प्राथमिक विद्यालय के सामने ओवर टेक करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। वह पीछे आ रहे गिट्टी लदे ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उसका बाया हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया।

राहगीरों ने फौरन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।