

UKSSSC पेपर लीक मामले में प्रमुख आरोपी हाकम सिंह रावत ने जमानत के लिये उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नैनीताल: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC पेपर लीक मामले में प्रमुख आरोपी हाकम सिंह रावत ने जमानत के लिये उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए बुधवार को सरकार से तीन सप्ताह में आपत्ति दर्ज करने को कहा है।
हाकम सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर शीतकालीन अदालत न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ में सुनवाई हुई।
हाकम सिंह की ओर से पेश प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उन्हें इस मामले में फर्जी तरीके से फंसाया गया है। सरकार के पास उनके खिलाफ तथ्य मौजूद नहीं हैं। (वार्ता)