UGC NET Admit Card 2021: 24, 25 और 26 नवंबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां जानिए डाउनलोड करने का तरीका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूनिवर्सिटी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यहां जानिए ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 November 2021, 5:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा। 24, 25 और 26 नवंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार सिर्फ इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा। परीक्षा में, दो फोटो आईडी कार्ड के साथ प्रवेश पत्र ले जाना होगा।

अगर आपको यूजीसी नेट एग्जाम से संबंधित किसी स्पष्टीकरण की जरूरत हो, तो आप एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर भी एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

Published : 
  • 22 November 2021, 5:20 PM IST

Related News

No related posts found.