फतेहपुर में दंपति से सरेशाम लाखों की लूट, पुलिस विभाग में हड़कंप
फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के हनुमान ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपति से आभूषण और नकदी लूट ली और फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के लहूकियापुर गाँव निवासी लालचंद अपनी पत्नी सोममति और अपने चार वर्ष के बेटे नितिन के साथ तिलक समारोह में हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सकूलपुर गए थे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, घर में घुसकर दंपति को किया घायल
जानकारी के अनुसार गुरुवार शांय 6 बजे सकूलपुर से अपने गाँव वापस आ रहे थे कि जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के हनुमान ओवर ब्रिज के पास पल्सर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने महिला के पति को पीछे से पकड़ लिया और दूसरा युवक महिला से छीना झपटी करने लगा। उसने महिला से सोने का 9 लाकेट का आभूषण,तीन लाकेट की माला, डेढ़ लाख रुपये का समान लेकर फरार हो गए।
पीड़ितों ने पुलिस के पास जाकर घटना की आपबीती बताई। वही मामले की जानकारी लेकर स्थानीय पुलिस जांच मे जुट गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बार एसोसिएशन के चुनाव में खददरधारियों ने पहना अधिवक्ताओं का चोला
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,जांच चालू हैं। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।