लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर खूंखार भालू ने किया जानलेवा हमला

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर जिले में जंगल में खुंखार भालू ने शुक्रवार को दो लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जंगल में मौजूद खुंखार भालू
जंगल में मौजूद खुंखार भालू


बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली भालू के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है।

बलरामपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आरा पहाड़पारा गांव के जंगल में जलावन की लकड़ी जमा करने के गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में पहाड़पारा गांव निवासी कमला प्रसाद (55) और ककना गांव निवासी मोहरलाल (35) की मौत हो गई है।

लकड़ियां लेने गए थे ग्रामीण
ये घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। जब पहाड़पारा और ककना गांव निवासी जलाने के लिए लकड़ी जमा करने आरा पहाड़पारा गांव के जंगल में गए थे। जब ग्रामीण जंगल में थे तब एक जंगली भालू ने उनपर हमला कर दिया। हमले के बाद अन्य ग्रामीण वहां से भाग गए लेकिन भालू ने कमला प्रसाद और मोहरलाल को मार डाला। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और शवों को वहां से बाहर निकाला।

जंगल में घुमता भालू

मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की सहायता
अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किया गया है। शेष राशि औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी। घटना के बाद से वन विभाग ने ककना-आरा पहुंच मार्ग को बंद कर दिया है।










संबंधित समाचार