फतेहपुर: महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

यूपी के फतेहपुर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 1:43 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में मंगलवार को एक दलित महिला के साथ गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात (Crime) सामने आयी है। दो दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर महिला ((Woman)) को पड़कर बंधक (Hostage) बनाया। महिला के विरोध करने पर नहर में ले जाकर जबरदस्ती नशीला पदार्थ (Intoxicants) पिलाकर गैंग रेप किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात ललौली थाना क्षेत्र के गांव की है।  

खेत में चारा काट रही थी महिला
जानकारी के अनुसाीर ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित महिला सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास अपने खेत में चारा काटने जा रही थी। इस दौरान घात लगाए दो युवक उसे जबरन बंधक बनाकर ले गए।

नशीला पदार्थ पिला किया बेहोश
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोस के दो लड़के जो गैर समुदाय के हैं। वह पहले से घात लगाकर झाड़ियां के बीच बैठे थे। महिला जब वहां से निकली तो इसको पकड़ कर घसीट ले गए। महिला के विरोध करने पर मारपीट की और बारी-बारी से गैंगरेप किया। महिला के विरोध करने पर महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

हैवानियत की सारी हदें पर कर महिला को घायल कर दिया और बंधक बनाकर बलात्कार करते रहे। इतनी क्रूरता के बाद महिला के विरोध करने पर दोनों युवकों ने महिला को कुछ नशीला पदार्थ भी पिला दिया जिससे महिला बेहोश हो गई।

जब महिला को रात 9 बजे होश आया तब महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने पति को सारी दास्तां बताई। इसके बाद बहुआ चौकी जाकर तहरीर दी। वहां सुनाई ना होने पर मंगलवार को ललौली थाने पहुंची और शिकायत पत्र दिया।

पुलिस का बयान
ललौली थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि महिला का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को पड़कर जेल भेज दिया जाएगा।