Reabareli: तेज़ रफ्तार बाइक ने ली जान, हादसे से मचा यहां कोहराम

थाना लालगंज में आज शाम हुए सड़क हादसे से गांव में कोहराम मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

रायबरेली: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई जिससे एक बच्चे की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह सड़क हादसा मंगलवार की शाम को लालगंज तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई।  

डॉक्टर का बयान

अस्पताल में डॉक्टर गौरव पांडे ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक महिला व पुरुष और एक बच्चा को लाया गया था। गंभीर हालत में महिला व पुरुष को जिला अस्पताल भेज दिया गया जबकि बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।

Published : 
  • 8 April 2025, 8:08 PM IST

Advertisement
Advertisement