Fatehpur: आग की चपेट में आए दो दर्जन घर और 10 बीघा खडी गेहूं की फसल जलकर हुए खाक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक गांव आग लगने से लोगों के बीच हाहाकार मच गया है। इस आग की चपेट में कई घर और कई बिघा गेहूं के फसल जलकर राख हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 April 2021, 3:51 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर मजरे रायपुर भसरौल गांव में कल शाम को एक सूखे तालाब से फैली आग ने हाहाकार मचा दिया।

बुधवार की शाम एक सूखे तालाब में आग लगी है। इस आग की चपेट में आने से लगभग 25 घर और उनमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं 10 बीघा गेंहू की फसल भी आग की चपेट में आ गई है, इस आग में दो घर ऐसे है जहां अपने बेटियों की शादी की पूरी तैयारी किए हुए पीड़ितों का सामान जलकर खाक हो गया है। देर शाम पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आ पर काबू पाया है। सूखे तालाब से आग की लपटें उस समय उठी जब लोग अपने अपने घरों में काम कर रहे थे और किसान खेतों में गेंहू की फसल काटने में लगे थे जहां गांव के अंदर फैल रही आग को देख कर खेतो से गांव की ओर भागे ग्रामीण लेकिन आग की लपटों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया।

इस घटना को लेकर जब एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा की घटना काफी बड़ी है राजस्व कर्मचारियों से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है वर्जन आकलन के बाद दिया जाएगा। 

Published :