

दो दिवसीय श्री बाला जी जन्मोत्सव कार्यक्रम 13 अप्रैल को आयोजित होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: श्री रामदूत बालाजी परिवार के तत्वावधान में चैत्र सुदी पूर्णिमा के पावन अवसर पर 16वां दो दिवसीय श्री बालाजी जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर 13 अप्रैल को मेहंदीपुर बालाजी धाम से दिव्य ज्योति आश्रम तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्री खाटू श्याम जी महाराज की निशान यात्रा श्री शीतला बालाजी शक्ति धाम, गुलाब रोड (स्वराज नगर) से शुरू होकर जहानाबाद चौकी, कहारों का अड्डा, खोया मंडी, कैपरगंज, घंटाघर, सुपर मार्केट, यूनियन बैंक तिराहा, हाथी पार्क और अस्पताल चौराहा होते हुए रिफॉर्म क्लब पहुंचेगी। निशान लेकर आने वाले भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे पीले वस्त्र पहनकर आएं।
14 अप्रैल को प्रातः 07:00 बजे से 11 बार संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। प्रातः 08:00 बजे से 2100 आहुतियां सहित महाहवन किया जाएगा, तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके पश्चात कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रात्रि 08:00 बजे से विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अनिल कैलाश ग्रुप जागरण पार्टी, कानपुर भजन प्रस्तुत करेगी। भजन गायिका रिंकी गुप्ता, आलिया बेटू चंचल एवं भजन गायक आचार्य रजनीश श्रीवास्तव विशेष आकर्षण रहेंगे। 15 अप्रैल को प्रातः 05:00 बजे 56 भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
आज की बैठक में पवन गुप्ता, अंशू चौरसिया, संदीप चौरसिया, भोला गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, प्रेम गुप्ता, राजेश सोनकर, अन्नू मिश्रा, शुभम गुप्ता, मनोज द्विवेदी, मनोज गुप्ता, हर्ष वैश्य, आकाश, रितिक गुप्ता, गुड्डु गुप्ता, राजू गुप्ता, अनुभव गुप्ता, सुनील गुप्ता और रामेन्द्र सिंह एडवोकेट आदि सेवादार मौजूद रहे।