

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरूई जंगल में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां के घने जंगल और पहाड़ी के खाई में एक वृद्ध पुरुष और एक वृद्ध महिला के शव मृत अवस्था में मिले, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
आकाशीय बिजली से हुई मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई थी, जिससे इन्हें लगता है कि मृतक इसी दौरान पहाड़ चढ़ते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए होंगे।
चिरूई जंगल काफी घना और पहाड़ी क्षेत्र है, जहां अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती रही हैं। जिन शवों का पता चला है, वे दोनों उस रास्ते पर मिले, जो पहाड़ चढ़ने का एक सरल मार्ग है और यह रास्ता अक्सर स्थानीय आदिवासी लोग उपयोग करते हैं।
ग्रामीणों ने दोनों शवों की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच बताई है और कुछ का यह भी कहना है कि ये दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों वहां तक कैसे पहुंचें।
फिलहाल पुलिस शवों का निरक्षण कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएंगा। इसके साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बारे में एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज थाने को सुबह 9:30 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि चिरूई क्षेत्र के मकड़ीबाड़ी ग्रामसभा के बारिया टोला में एक महिला और पुरुष का शव पाया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र लगभग 65 वर्ष और पुरुष की उम्र लगभग 60 वर्ष है।
इस समय दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है, और शिनाख्त का प्रयास जारी है। पंचायतनामा भरकर मामले की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, और शवों के पोस्टमार्टम के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।