फतेहपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर सोमवार को दो बाइकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 5:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर आज सोमवार को दो बाइकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। 

पुलिस का बयान 

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि हादसे के वक्त दुर्घटना स्थल पर ट्रैफिक नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

इस हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती हैं और उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में सख्त यातायात नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।