दोमुंहे बालों से ऐसे पाये छुटकारा...

डीएन संवाददाता

लंबे और खूबसूरत बाल पाना हर लड़की का सपना होता है लेकिन लेकिन शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल दोमुंहे हो जाते हैं।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: अगर आप दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे दोमुंहे बालों से छुटाकारा पा सकते हैं।

दही और शहद

शहद में दही मिलाकर बालों के किनारों पर लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है। इसके अलावा यह बालों को मजबूती भी प्रदान करता है।

तेल लगाएं

यह भी पढ़ें | टूथपेस्ट की मदद से पाएं नाखूनों के पीलेपन से छुटकारा..

बालों के दोमुंहे होने की एक बड़ी वजह है पोषण की कमी और रूखापन भी है। बालों के रूखापन से बचने के लिए रात को बालों में तेल लगाकर उन्हें सुबह धो लें। ऐसा करने से आपके बाल गिरगे भी नहीं साथ ही मुलायम भी रहेंगे।

यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में इस हेयर स्टाइल को करके दिखें स्टाइलिश..

अंडे और जैतून का तेल लगाये

यह भी पढ़ें | चेहरे का मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान..

1 अंडे में जैतून का तेल और शहद मिलाकर बालों के सिरों में लगाने से फायदा होता है। इससे बाल स्वस्थ रहते हैं और दोमुंहे भी नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें: बालों की स्‍ट्रेटनिंग करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल..

केला और गुलाब जल

पके हुए केले को मैश करके उसमें गुलाब जल मिलाएं और बालों के किनारों पर लगाएं। इससे दोमुंहे बालों की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी और आपके बाल पहले से ज्यादा सुंदर और चमकदार दिखेंगे।










संबंधित समाचार