Donald Trump: तुर्की को हदें पार ना करने की दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी सीरिया में मौजूद अमेरिका के करीब पचास सैनिकों पर किसी भी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचाने के लिए तुर्की को चेतवानी दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2019, 11:24 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी सीरिया में मौजूद अमेरिका के करीब पचास सैनिकों पर किसी भी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचाने के लिए तुर्की को चेतवानी दी है।

यह भी पढ़ें: America- स्वास्थ्य बीमा नहीं कराने वाले अप्रवासियों को नहीं दिया जाएगा Visa

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “ सीरिया में केवल कुछ ही समय के लिए हमले किये जाने थे। हमारे वहां केवल 50 सैनिक है और मैं नहीं चाहता उन पर किसी भी तरह का नुक्सान पहुंचे। मैं अपने लोगों के साथ कुछ भी बुरा नहीं चाहता और यह मैंने तुर्की के राष्ट्रपति तय्यिप एर्डोगन को बता दिया है। ”

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने 18 हजार शरणार्थियों के पुनर्वास का प्रस्ताव रखा

तुर्की ने दरअसल सीरिया के हसख प्रांत में सुरक्षा बलों की अरब कुर्दिश इकाई के सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला किये है। तय्यिप एर्डोगन ने कहा है कि अमेरिका सुरक्षा बल उत्तरी सीरिया से वापस जा रहे है जहां तुर्की ने कुर्दिश सुरक्षा बलों के खिलाफ सैन्य अभियान की योजना बनायी है। (वार्ता)