America: स्वास्थ्य बीमा नहीं कराने वाले अप्रवासियों को नहीं दिया जाएगा Visa

अमेरिका ने स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा संबंधी अपने खर्चों का वहन नहीं उठा सकने वाले अप्रवासियों को वीजा नहीं देने का निर्णय लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में एक आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिया है।

Updated : 5 October 2019, 11:16 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका ने स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा संबंधी अपने खर्चों का वहन नहीं उठा सकने वाले अप्रवासियों को वीजा नहीं देने का निर्णय लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में एक आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:रक्षा अकादमी ने की 11वीं मिसाइल परीक्षण

शुक्रवार को व्हाइट हाउस की तरफ से जारी घोषणा-पत्र में कहा गया है कि इसका प्रभाव शरणार्थी के रूप में शरण पाने वाले किसी व्यक्ति पर नहीं होगा। यह नियम तीन नवंबर से प्रभावी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: फ्रांस ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

अमेरिकी समाचार वेबसाइट वोक्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने कहा अमेरिका में उन विदेशी अप्रवासियों के प्रवेश को निलंबित या सीमित कर दिया गया है जो देश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर वित्तीय बोझ डालते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने 18 हजार शरणार्थियों के पुनर्वास का प्रस्ताव रखा

उन्होंने कहा अप्रवासी अमेरिकी स्वास्थ्य व्यवस्था पर तब तक वित्तीय बोझ बने रहेंगे जब तक कि अमेरिका में उनके प्रवेश के 30 दिनों के भीतर उनका स्वास्थ्य बीमा नहीं हो जाता या देश में मौजूदा चिकित्सा खर्चों का वहन करने में वे समर्थ न हो जाएं। ट्रंप ने कहा कि आंकड़ें बताते हैं कि वैध अप्रवासी अमेरिकी नागरिकों की तुलना में बहुत कम स्वास्थ बीमा कराते हैं। प्रवासियों को अमेरिकी करदाताओं के बल पर अब और आगे नहीं ढोया जाना चाहिए। (वार्ता)

Published : 
  • 5 October 2019, 11:16 AM IST

Advertisement
Advertisement