Defense Deal: तुर्किए-इंडोनेशिया रक्षा सहयोग को नई ऊंचाई, KAAN जेट्स की 10 अरब डॉलर की डील पर मुहर
तुर्किए और इंडोनेशिया ने 10 अरब डॉलर की डिफेंस डील पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें 48 KAAN 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट शामिल हैं। यह तुर्किए का पहला निर्यात सौदा है जो दोनों देशों के बीच सैन्य और तकनीकी सहयोग को मजबूत करेगा।