भारतीय हथियारों की मांग तेज: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया ने मानी भारत की ताकत, तुर्किए का दुश्मन पहुंच गया दिल्ली
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अपनी स्वदेशी सैन्य क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया है, जिससे भारत के हथियारों की मांग बढ़ी है। आर्मेनिया ने भारत से स्वदेशी रक्षा उत्पादों, जैसे AK-203 राइफल और आकाश-1S एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल भेजा है। पिछले कुछ वर्षों में आर्मेनिया ने भारत से 2 अरब डॉलर के रक्षा सौदे किए हैं और अब उसकी नजर नई तकनीकी साझेदारियों पर है।