भारतीय सेना की मेडिकल टीम तुर्किये के भूकंप प्रभावित इस्केनदेरु क्षेत्र से अभियान के बाद लौट रही

तुर्किये में भूकंप के बाद इस्केनदेरु इलाके में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाने वाली भारतीय सेना की मेडिकल टीम स्वदेश लौट रही है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2023, 1:00 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: तुर्किये में भूकंप के बाद इस्केनदेरु इलाके में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाने वाली भारतीय सेना की मेडिकल टीम स्वदेश लौट रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार,भारत ने छह फरवरी को तीव्र भूकंप से प्रभावित तुर्किये और सीरिया में मदद के लिए बृहद पैमाने पर ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया था। इस भूकंप में 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

सेना ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय सेना की मेडिकल टीम ने इस्केनदेरु, हेते में स्थानीय लोगों के आभार और प्रशंसा के साथ अपनी सेवाएं संपन्न की। 60 पैरा फिल्ड अस्पताल की टीम भूकंप प्रभावित तुर्किये में निस्वार्थ सेवा के बाद भारत लौट रही है।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अलग से कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की अंतिम टीम तुर्किये से लौट चुकी है।

बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये भेजी गई एनडीआरएफ की अंतिम टीम लौट आई है। 151 जवानों और श्वान दस्तों की तीन टीमों ने भूकंप प्रभावित तुर्किये की मदद की।’’