Raebareli Accident: रायबरेली में एक साथ टकराये कई ट्रक, भारी हड़कंप, जानिये पूरी घटना

डीएन संवाददाता

रायबरेली जनपद में लालगंज थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर कई ट्रक आपस में टकरा गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल का उपचार करते डॉक्टर
घायल का उपचार करते डॉक्टर


रायबरेली: जनपद में शनिवार की देर रात जिले के लालगंज के बांदा बहराइच मार्ग पर मीठापुर गांव के पास तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली के इनामी गैंगस्टर को आखिर पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार, जानिये पूरा कहानी

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद डीसीएम सामने से जा रहे डंपर से भिड़ गया। इसमें ट्रेलर का चालक व परिचालक समेत डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

डॉक्टर एस के सिंह के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया और इलाज के बाद एक को जिला अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में समोसा बनाते समय हुआ कुछ ऐसा की मची दहशत, पढ़ें पूरी खबर

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।










संबंधित समाचार