Triple Murder In Fatehpur: फतेहपुर में बाप, बेटे और भाई की हत्या के बाद गांव में तनाव, प्रधान ने शव उठाने से किया इंकार

फतेहपुर में मंगलवार की सुबह ट्रिपल हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 8 April 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे पर बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके साथियों पर तीनों की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। हमलावरों ने ट्रैक्टर से बाइक को रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में तनाव का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

शव उठाने से ग्रामीणों ने किया इनकार

मृतक पप्पू सिंह की मां रामदुलारी सिंह गांव की वर्तमान प्रधान हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है और फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। भीड़ का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे।

प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। मौके पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
 

Published : 
  • 8 April 2025, 11:32 AM IST

Advertisement
Advertisement