यूपी में 8 सीएमओ समेत कुल 15 चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर, पढ़ें सूची

उत्तर प्रदेश शासन ने अब स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। 8 सीएमओ समेत कुल 15 चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 July 2024, 3:21 PM IST
google-preferred

लखनऊ: योगी सरकार ने आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में  8 सीएमओ समेत 15 चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गये हैं। शासन ने गाजियाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, बागपत, महराजगंज और सहारनपुर के सीएमओ बदल दिए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डॉक्टर अखिलेश मोहन को गाजियाबाद का सीएमओ बनाया है। इसके अलावा अच्युत नारायण को प्रतापगढ़ का सीएमओ बनाया गया है। वहीं संजय कुमार कौशांबी सीएमओ बने हैं। तीरथ लाल को बागपत का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। अशोक कुमार आजमगढ़ के सीएमओ बने हैं। साथ ही प्रवीन कुमार का स्थानांतरण सहारनपुर सीएमओ के रूप में हुआ है। अशोक कुमार कटारिया को मेरठ सीएमओ बनाया गया है। वहीं दिलीप सिंह को सहारनपुर का सीएमओ बनाया गया है। 

इसके अलावा भवतोष शंखधर को वरिष्ठ परामर्शदाता, मण्डलीय चिकित्सालय, मुरादाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। गिरेन्द्र मोहन को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, बस्ती के पद पर भेजा गया है। वहीं सुष्पेन्द्र कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, गाजियाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा महावीर सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, आगरा के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही इन्द्र नारायण तिवारी को रिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, भदोही के पद पर भेजा गया है। संजीव मांगलिक को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, शामली का पदभार सौंपा गया है। वहीं नीना वर्मा को संयुक्त निदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशालय, लखनऊ का पद सौंपा गया है। 

 

Published :