फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से मां-बेटे की मौत
फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव में आज मां बेटे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: थाना गाजीपुर क्षेत्र के सिमौर गांव में आज दोपहर एक दुखद घटना सामने आई। पियारिया नामक महिला गांव के पास बने तालाब में नहाने गई थीं। जानकारी के अनुसार वह अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।
यह देखकर बेटे सोनू ने अपनी मां को बचाने की कोशिश में तालाब में छलांग लगा दी। हालांकि वह अपनी मां को बचाने में असफल रहा और इस दौरान सोनू भी बेसुध हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहा सोनु की भी मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
गाजीपुर पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।