Crime in UP: मेरठ में लूट का विरोध करने पर व्यापारी और उसकी पत्नी को मारी गोली, व्यापारी की मौत

डीएन ब्यूरो

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यापारी और उसकी पत्नी को गोली मार दी। इस घटना में कारोबारी की मौत हो गयी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

व्यापारी और उसकी पत्नी को मारी गोली
व्यापारी और उसकी पत्नी को मारी गोली


मेरठ: मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यापारी और उसकी पत्नी को गोली मार दी। इस घटना में कारोबारी की मौत हो गयी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी व्यापारी धन कुमार जैन (70) के घर में आज सुबह करीब आठ बजे दो बदमाश घुस गये। उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर लूटपाट शुरू कर दी।

जैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जैन की पत्नी अंजू (65) ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें भी गोली मार दी और भाग गये।

यह भी पढ़ें | मेरठ: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, पुलिस ने चार घंटे में किया खुलासा

सिंह ने बताया कि दंपति को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान जैन की मौत हो गयी। अंजू की हालत गंभीर है और उनका उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से घर पहुंचे बदमाश हेलमेट पहने थे। परिजन से लूटे गये सामान का विवरण मांगा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें | Double Murder in UP: यूपी के मेरठ में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी, घर में घुसकर नानी और धेवती की हत्या

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''मेरठ में घर में घुसकर कारोबारी की हत्या और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला तथा लूट एक दिल दहलाने वाली बेहद दहशतकारी घटना है। भाजपा सरकार में मंदी व कर की मार, अधिकारियों का भ्रष्टाचार, सत्ताधारी दल की चंदा वसूली और अपराधियों के खौफ ने उत्तर प्रदेश में कारोबार को पूरी तरह मार दिया है।''










संबंधित समाचार