IPL 2020: आज पंजाब और हैदराबाद में होगी टक्कर, जानिए दोनों टीम के प्लेइंग XI

आईपीएल के 13वें सीजन के 22वें मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगे। जानिए टीम के प्लेइंग इलेवन..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2020, 3:10 PM IST
google-preferred

दुबई: 13वें सीजन का 22वां मैच 8 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला जाएगा।

दुबई में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमों की हालत टूर्नामेंट में अभी काफी खराब है। ऐसे में दोनों टीमों पर बेहतर प्रदर्शन का काफी जोर रहेगा। दोनों ही टीमें इस मैच को बचाने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगी, जो की दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प मैच बन सकता है। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI:

सनराइजर्स हैदराबादः डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन।

किंग्स इलेवन पंजाबः केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोटरेल।