TMC सांसद कल्याण बनर्जी वक्फ बिल पर JPC की बैठक से निलंबित

डीएन ब्यूरो

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी को वक्फ बिल पर JPC की दो बैठक से निलंबित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

निशिकांत दुबे और कल्याण बनर्जी
निशिकांत दुबे और कल्याण बनर्जी


नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए मंगलवार को संसद में जेपीसी की बैठक में भाजपा और टीएमसी के सदस्यों के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद संसदीय समिति ने कड़ा एक्शन लिया है। भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के प्रस्ताव पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी को वक्फ बिल पर JPC की दो बैठक और एक दिन के लिये निलंबित किया गया है।

निशिकांत दुबे ने पेश किया था प्रस्ताव

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा कल्याण बनर्जी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया, जो 9-8 के मतदान से पास हुआ।

यह भी पढ़ें | गृह मंत्री संसद में बोले- टीएमसी प्रतिनिधियों को खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के लिए उनके चुने गए शब्दों और पाल की ओर कांच की बोतल फेंकने के लिए एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। लोकसभा के नियम 261 तथा 374(1)(2) के तहत कल्याण बनर्जी को निलंबित किया गया है। 

मंगलवार को हुआ जमकर हंगामा

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सीबीआई के खिलाफ धरना देने पहुंचे TMC कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प

बता दें कि तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को जेपीसी की बैठक के दौरान भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी नोकझोंक के दौरान  गुस्से में कांच की पानी की बोतल तोड़कर अपना हाथ घायल कर लिया। इस घटना के चलते संसद भवन में कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहस के दौरान बनर्जी ने बोतल से मेज पर प्रहार किया, जिससे उनके हाथ में गहरी चोट लग गई। सांसद को चोट के लिए चार टांके लगाने पड़े। दुर्घटना के बाद, उन्हें एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और आप के संजय सिंह बैठक कक्ष में वापस ले जाते हुए देखे गए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार