Tihar Jail: तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल निलंबित, लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिये क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है। अब संदीप गोयल की गिरफ्तारी की भी संभावना बढ़ गई है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उन पर गंभीर आरोप लगाये थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल निलंबित
तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल निलंबित


नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी (महानिदेशक) और आईपीएस अधिकारी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के गंभीर आरोपों के बाद संदीप गोयल के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। संदीप गोयल को तिहाड़ जेल से हटाकर हाल ही में दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर बनाया गया था।

1989 के बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एवं तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें | Olympic Sushil Kumar: तिहाड़ जेल के कैदियों को फिटनेस-कुश्ती पर कोचिंग देंगे ओलंपिक विनर सुशील कुमार

गत दिनों तिहाड़ जेल के डीजी रहते वक्त संदीप गोयल पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल में मसाज करवाने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उनको तिहाड़ जेल से हटा दिया गया था। सुकेश चंद्रशेखर ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाये थे।

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले दिनों संदीप गोयल पर करोड़ों रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगाया था। सुकेश ने संदीप गोयल द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत करते हुए एलजी विनय सक्सेना को पत्र लिखा था। एलजी ने इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी।

यह भी पढ़ें | सत्येंद्र जैन को फिर बड़ा झटका, तिहाड़ जेल में नहीं मिलेगा स्पेशल खाना, अदालत ने खारिज की याचिका

जानकारी के मुताबिक सुकेश के आरोपों की जांच के लिये गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने भ्रष्टाचार के आरोपों में संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया है। 










संबंधित समाचार