महराजगंज: बारात जा रहे तीन युवकों की बाइक टकराई.. एक की मौत, दो की हालत गंभीर

दुर्घटना में अकरम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनीस का गोरखपुर के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि जैनुल पुत्र रहीस को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के लिये रेफर किया गया है। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Updated : 20 May 2019, 4:41 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज): जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव के तीन युवकों की बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। तीनों युवक एक बारात में शामिल होने गोरखपुर जा रहे थे। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: प्रत्‍याशियों में उहापोह, स्‍ट्रांगरूम में बंद ईवीएम में कैद राजनीतिक भविष्‍य

पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनियरा गांव के सूर्यभान मौर्य की लड़के की शादी की बारात रविवार को माँड़ापार पोस्ट कुसम्ही बाजार जिला गोरखपुर जा रही थी। 

मृतक अकरम अंसारी की फाइल फोटो।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में दो दुकानों में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जल कर खाक

पनियरा कस्बे के अकरम अंसारी पुत्र जिआउल्ला (17), जैनुल पुत्र रहीस (26), अनीस (17) भी तीनों एक ही बाइक से बारात जा रहे थे। जिस दौरान उनकी अनियंत्रित अपाचे बाइक किसी दूसरे वाहन से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: 2016 में ही हुई थी पहली सर्जिकल स्‍ट्राइक, राजनीतिक दलों का अपना अनुमान लेकिन तथ्‍य अलग: लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह

दुर्घटना में अकरम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनीस का गोरखपुर के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि जैनुल पुत्र रहीस को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के लिये रेफर किया गया है। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Published : 
  • 20 May 2019, 4:41 PM IST

Related News

No related posts found.