Gorakhpur: गोरखपुर के तीन पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिए पूरा मामला
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मीयों को निलंबित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना बेलीपार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाह और उदासीन पाया गया।
लापरवाही बरतने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में उप-निरीक्षक सुधांशु यादव, कांस्टेबल रामपुकार गिरि और कांस्टेबल राजीव गौड़ हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में धड़ल्ले से किया जा रहा था अवैध कारोबार, अचानक पहुंच गई पुलिस
जांच में दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।