Gorakhpur: गोरखपुर के तीन पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिए पूरा मामला

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मीयों को निलंबित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2025, 11:12 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना बेलीपार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाह और उदासीन पाया गया।

लापरवाही बरतने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में उप-निरीक्षक सुधांशु यादव, कांस्टेबल रामपुकार गिरि और कांस्टेबल राजीव गौड़ हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जांच में दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।