एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2019, 12:01 PM IST
google-preferred

बेगुसराय: बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

यह भी पढ़ेंः मामूली सी बात को लेकर मेडिकल छात्रों और स्थानीय लोगों में मारपीट, दर्जन भर लोग घायल

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मचहा गांव निवासी कुणाल सिंह कल रात घर पर थे तभी उसके चचेरा भाई विकास सिंह वहां आया। इसके बाद विकास सिंह ने कुणाल सिंह उनकी पत्नी कंचन सिंह और बेटी सोनम कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Bihar- भीड़ के सामने गिड़गिड़ाती रही नाबालिग लड़की, फिर भी समाज के ठेकेदारों ने जबरन भरवा दी मांग

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। (वार्ता)