Bihar: मामूली सी बात को लेकर मेडिकल छात्रों और स्थानीय लोगों में मारपीट, दर्जन भर लोग घायल

डीएन ब्यूरो

बिहार के भागलपुर में शनिवार को देर रात छात्रों और स्थानिय लोगों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इसमें मारपीट तक शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस


भागलपुरः शनिवार रात को मेडिकल छात्रों के बीच और स्थानिय लोगों के बीच एक झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया। मामला बढ़ने पर लोगों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। 

यह भी पढ़ेंः फिर खाकी हुई दागदार, शराब और लूट के मामले में पुलिस गिरफ्तार 

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में रात के आठ बजे स्थानीय निवासियों की बाइक मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी से सटे मायागंज-तिलकामांझी मार्ग पर मेडिकल छात्रों से बाइक टकरा गई। जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने छात्रों से इसका हर्जाना भरने के लिए कहा। तभी छात्रों ने फोन करके 30-40 लड़को को बुला कर स्थानीय निवासियों को पीटवा दिया। 

यह भी पढ़ेंः भीड़ के सामने गिड़गिड़ाती रही नाबालिग लड़की, फिर भी समाज के ठेकेदारों ने जबरन भरवा दी मांग 

छात्रों की फूंकी बाईकें

वहां के लोगों का कहना है कि उन छात्रों को जो सामने दिखता था वो लोग उसी को पीटने लगते थे। करीब एक दर्जन लोग इसमें जख्मी हो गए। लोगों ने जब शोर मचाया और एकजुट होकर छात्रों की तरफ बढ़ने लगे तो वो लोग बाइक वहीं छोड़ कर भाग निकले। इस दौरान नौ बाइकें वहीं छूट गई जिसे गुस्साए लोगों ने वहीं मौके पर छोड़ दी। तनाव को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।










संबंधित समाचार