बलिया में बस से टकराई बाइक, तीन लोगों की हुई मौत, दो लोग घायल

यूपी के बलिया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 24 July 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले के नगरा-गड़वार मार्ग पर बछईपुर चट्टी के समीप रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक वृद्धा सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया, जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गड़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव निवासी 32 वर्षीय ओम बाबू, 30 वर्षीय रत्नेश व 28 वर्षीय अजेश एक ही बाइक पर सवार होकर नगरा घर जा रहे थे। जैसे ही तीनों बाइक सवार बछईपुर (बड़वा चट्टी) के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गयी, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। 

इसके साथ ही सड़क किनारे जा रही इसारी सलेमपुर निवासी 65 वर्षीय लालमुनी देवी व 22 वर्षीय सोनू भी बस की चपेट में आकर घायल हो गया। आस-पास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगरा पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंची, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान बाइक सवार ओम बाबू, रत्नेश और अजेश की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Published : 
  • 24 July 2024, 7:03 PM IST

Advertisement
Advertisement