गोरखपुर में चोरी और धोखाधड़ी का खेल, जानिये कैसे हुए गिरोह का भंडाफोड़

गोरखपुर में पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 4:30 PM IST
google-preferred

गोरखपुरः संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे गिरोहों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार नजर रख रही हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में भी पुलिस संगठित अपराधों को रोकने और बदमाशों को दबोचने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गोरखपुर पुलिस ने जिले में सक्रिय ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चोरी और धोखाधड़ी के अपराधों को अंजाम देता था।

पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पुलिस ने गिरोह के सरगना वीरू पुत्र रामायण डोम और उसके दो साथियों रामबिलास और दीपक कुमार उर्फ काला कौवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कई महीनों से सक्रिय था और चोरी एवं धोखाधड़ी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। 

पुलिस ने बताया कि गिरोह का पता लगाने के लिए टीम कई दिनों से जुटी हुई थी। पुलिस की टीम गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए लगातार जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को इस गिरोह और उसके सरगना के बारे में इनपुट मिला। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में टीम ने गिरोह के सरगना और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगेगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है जिले में अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।